Dhanbad : बैंक मोड़ बडा गुरद्वारा में साहब गुरु गोविंद सिंह जी महराज का 355 वां प्रकाश पर्व सादगी से से मनाया गया. वही मुख्य ग्रंथी भाई कुलदीप सिंह ने सहज पाठ किया. हजूरी रागी भाई दविदंर सिंह निरोल ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया. धर्म प्रचार सचिव गुरजीत सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला. हजूरी रागी ग्रंथी साहब एवं सेवादारों को सिरोपा दे कर सम्मानित किया गया .समाप्ति उपरांत चाय नाश्ता तथा लंगर वितरित किया गया. शाम को गुरुद्वारा को लाइट व माला से खूबसूरत अंदाज में सजाया गया. उपाध्यक्ष जगजीत सिंह, दलबारा सिंह, रजिन्द्र सिंह, दविदंर सिंह गिल, रजिन्द्र सिंह चहल, दिलजौन सिंह उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-355th-prakash-parv-of-guru-gobind-singh-celebrated-with-gaiety">निरसा
: हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु गोविन्द सिंह का 355 वां प्रकाश पर्व [wpse_comments_template]

बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व
